26, जनवरी, 2022 यानी आज भारत 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मना रहा है. देश को मिली आजादी के करीब ढाई साल बाद भारत को अपना संविधान (Constitution of India) मिला था. वो तारीख थी 26 जनवरी, 1950. इस दिन को भारतवासी अपने देश की आजादी के तौर पर ही देखते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में ग्रैंड परेड (Republic Day Parade) का आयोजन किया जाता है. एक तरफ जहां लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए आजादी की भावना को परेड के जरिए महसूस करते हैं, वहीं दूसरी ओर टीवी पर कई ऐसी फिल्मों का प्रसारण किया जाता है, जो लोगों के अंदर देशभक्ति की एक अलग ही भावना पैदा कर देती हैं. तो चलिए के गणतंत्र दिवस मौके पर आपके साथ ऐसी कुछ फिल्मों की लिस्ट साझा करते हैं, जिन्हें आप शायद इस खास मौके पर जरूर देखना चाहेंगे.
50 के दशक से शुरू हुआ देशभक्ति की फिल्में बनने का दौर
50 और 60 के दशक में कुछ ऐसी फिल्मों का निर्माण हुआ, जिनमें आजादी के लिए संघर्ष और आजादी के बाद किसानों से जुड़े मुद्दों को दिखाया गया. इनमें ‘नया दौर’, ‘उपकार’ और ‘शहीद’ जैसी फिल्में शामिल रहीं. यह फिल्में इस बारे में थीं कि भारत ने अंग्रेजों से कैसे लड़ाई लड़ी, कैसे नए भारत को प्रगति के लिए समाजवाद, समानता, धर्मनिरपेक्षता की आवश्यकता पड़ी.
इसके बाद 70 और 80 के दशक में ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘जाने भी दो यारो’ और ‘अर्थ सत्य’ जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ. ये फिल्में मल्टी-स्टारर रहीं, जो भारतीय संस्कृति से लेकर देश की राजनीति और भ्रष्टाचार व पूंजीवाद की काली सच्चाई को उजागर करने के लिए कहानी के रूप में दर्शकों के सामने पेश की गईं. ‘क्रांति’ फिल्म भले ही एक काल्पनिक कहानी पर बुनी गई थी, लेकिन ये भारतीयों के आजादी के संघर्ष को दर्शाती है, जिसे आज भी देखना लोग पसंद करते हैं.
बदला भारतीय सिनेमा का मूड
80 के दशक के बाद भारतीय सिनेमा के मूड में थोड़ा बदलाव आया और देशभक्ति की भावना को भारत व पाकिस्तान के युद्ध पर निर्धारित कर दिया गया. 90 के दशक और सन 2000 के शुरुआती सालों में ‘बॉर्डर’, ‘लक्ष्य’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ. ये तीनों ही फिल्में पाकिस्तान से भारत की जंग पर सेट हैं, लेकिन ‘गदर’ इनसे थोड़ी हटकर इसलिए थी, क्योंकि इसमें बटवारे के बाद हुए कतलेआम को तो दर्शाया ही गया, लेकिन साथ ही इसमें एक पाकिस्तानी और भारतीय की लव स्टोरी का एंगल दे दिया गया.