Ajab Gajab News: आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल के भीतर 22 बच्चों को जन्म दिया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महिला 105 बच्चों की मां बनने की ख्वाहिश रखती है. इस महिला का नाम क्रिस्टिना ओजतुर्क है, जो महज 24 साल की हैं. क्रिस्टिना रूस की राजधानी मास्को में रहती हैं.
एक साल में पैदा किए 22 बच्चे
क्रिस्टिना ने एक साल के भीतर सरोगेसी की मदद से 22 बच्चों को जन्म दिया है. उनका इंस्टाग्राम बायो देखने पर इस बात का पता चलता है कि वह सरोगेसी से 105 बच्चे पैदा करना चाहती हैं. अपने बच्चों को संभालने के लिए महिला ने अपने घर में 16 आया रखी हुई हैं. इनका एक साल का खर्च करीब 68 लाख रुपये आता है.
बता दें कि क्रिस्टिना के पति गलिप ओजतुर्क रूस के एक होटल व्यवसायी हैं. इन दोनों की मुलाकात जॉर्जिया में हुई थी. क्रिस्टिना के पति गलिप रूस के अरबपतियों में गिने जाते हैं. उनकी उम्र 57 साल है. दोनों का पहला बच्चा 10 मार्च 2020 को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टीना मार्च 2020 से लेकर अब तक तकरीबन 1 करोड़ 43 लाख रुपए सरोगेसी पर खर्च कर चुकी हैं.
डाइपर पर खर्च करते हैं 4 लाख रुपये सप्ताह
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि क्रिस्टिना एक सप्ताह में तकरीबन 4 लाख रुपये केवल अपने बच्चों के डाइपर और अन्य दूसरी जरूरतों पर खर्च करती हैं. बता दें कि हाल ही में भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी से मां बनी हैं. प्रियंका ने साल 2018 में निक जोनास से शादी की थी. प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी तकनीक के सहारे मां बननी वाली बॉलीवुड की अकेली सेलिब्रिटी नहीं हैं.