बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले (corona cases in chhattisgarh) तेजी से बढ़ रहे है। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। बेमेतरा जिले के बेरला के सरकारी स्कूल में 23 बच्चे संक्रमित (23 children found corona positive) पाए गए हैं। सभी बच्चों को उनके घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा जिले के अलग-अलग स्कूलों में कुल 48 बच्चें कोरोना की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रख रही है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने 5 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है।
बेमेतरा के बेरला पंचायत (Berla Panchayat) क्षेत्र के देवभूमि देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 5 शिक्षकों की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमें से 23 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में पहला मामला है, जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा नवागढ़ और बेमेतरा ब्लॉक में भी 25 बच्चे संक्रमित मिले हैं।
साउथ के सुपरस्टार Chiranjeevi हुए कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य अमला कर रहा निगरानी
बेरला SDM संदीप ठाकुर (Berla SDM Sandeep Thakur) ने बताया कि स्कूल को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि बाकी शिक्षक स्कूल आते रहेंगे। क्षेत्र प्रभारी खिया सिंह ने बताया गया कि बच्चों की एंटीजन किट से जांच की गई थी। किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं है। स्वास्थ्य अमला लगातार निगरानी कर रहा है।
48 घंटे में 131 मरीजों की पहचान
बता दें कि जिले में पिछले 48 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 307 हो गई है। वहीं अब तक 317 मरीजों की मौत हो चुकी है।