देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel ) की कीमतें स्थिर हो चुकी हैं। अलग—अलग राज्यों में पेट्रोल—डीजल की कीमतों में विभिन्नताएं हैं, लेकिन सभी राज्यों में कीमत 100 रुपए से ऊपर ही है। ऐसे में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब राज्य में पेट्रोल पर सब्सिडी (Subsidy on Petrol ) दी जाएगी। यह सब्सिडी लाल, हरा और पीला राशन कार्ड (Ration Card) धारियों को ही मिलेगा।
राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के उन सभी राशन कार्ड धारियों जिनके पास लाल (Red) , हरा (Green) व पीला (Yellow) राशन कार्ड है, उन्हें प्रति लीटर 2.5 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जाएगी। यानी 10 लीटर के पीछे 25 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। राशन कार्ड (Ration Card) में यदि परिवार के सदस्यों की संख्या 10 है, तो उस परिवार के खाते में 250 रुपए ट्रांसफर (Transfer) किए जाएंगे।
झारखंड (Jharkhand) में इस योजना को गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानी 26 जनवरी से लागू कर दिया गया है। जिसका लाभ प्रदेश के करीब 22 लाख लोगों को मिलने वाला है। यह भी बताया गया है कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर कुल कीमत का भुगतान करना होगा, जिसका मूल्यांकन महीने के अंतिम में किया जाएगा और फिर सब्सिडी की राशि मुखिया के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पात्रता को लेकर स्पष्ट कर दिया गया है कि वर्तमान में प्रयुक्त राशनकार्ड धारियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। जिनके राशन कार्ड खराब हो गए हैं अथवा निरस्त कर दिए गए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।