ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। आयुष्मान मित्रो का आंदोलन (ayushman friends movement) लगातार जारी है। एक बार राज्यपाल और सीएम हाउस में ज्ञापन देने के बाद अब आयुष्मान मित्र धरना देने और मुख्यमंत्री निवाश घेराव करने की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए प्रदेशभर के अलग-अलग जिले से आज आयुष्मान मित्र राजधानी पहुंचे। इन्होंने नगर निगम गार्डन में एक सभा कर आगे की रणनीति तैयार कर ली है।
प्रदेश भर में आयुष्मान संबंधित कार्य करने वाले लगभग 840 कर्मचारी हैं जिन्हें नोटिस देकर नौकरी से निकाले जाने का आदेश जारी किया गया है। जिससे आक्रोशित कर्मचारी राजधानी पहुंच कर राज्यपाल से मिलने राजभवन, जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी को अपनी मांगों पर विचार करने ज्ञापन सौंपा है। पर कोई हल नही निकलने पर अब आयुष्मान मित्र धरना प्रदर्शन के लिए भी तैयार है।
उनका कहना है कि हम से अचानक ही हमारी रोजी रोटी छीन ली गई है। पुलिस ने रास्ते में रोककर उनसे ज्ञापन लिया। इनकी मांग है कि इन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए। उन्होंने पूरे कोरोना काल में कार्य कर आयुष्मान संबंधित सेवाएं लोगों को प्रदान की है। अस्पतालों में इनकी ड्यूटी लगती थी जो मरीजों को आयुष्मान कार्ड बनाकर आयुष्मान संबंधित सेवाएं सेवाओं का लाभ प्रदान कराते हैं अब इन्हें बिना कारण बताए नौकरी से निकाले जाने पर यह प्रदर्शन करने को मजबूर है।