झारखंड के गिरिडीह के पास रेल हादसा (rail accident in giridih) हो गया है। बुधवार देर रात नक्सलियों ने ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया (naxalites blew up railway track by blast)। नक्सलियों ने हावड़ा से गया-धनबाद होकर नई दिल्ली जाने वाले रेल रूट को निशाना बनाया है। जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
गिरिडीह के पास हुए इस रेल हादसे (rail accident in giridih) के बाद से हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग (Howrah-Gaya-Delhi Rail Route) पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। इसके अलावा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर उन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
चीचाकी और चौधरी बांध के बीच हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रात करीब 12:15 बजे नक्सलियों का दस्ता इस क्षेत्र में पहुंचा और ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया। घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और सीआरपीएफ आस पास के इलाकों में सर्चिंग कर रही है।वहीं इस हादसे के बाद धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस (13305) को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेन आज (27 जनवरी) नहीं चलेगी।
अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गईं ट्रेन
- इस दुर्घटना के बाद धनबाद-पटना एक्सप्रेस (13329) को चौधरीबांध स्टेशन पर रात 12.35 बजे से रोका गया है।
- इसके अलावा हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस (18624) ट्रेन को पारसनाथ में 12.37 बजे से रोका गया है।
- वहीं रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस (18609) ट्रेन को भी पारसनाथ में 12.55 बजे से रोका गया है।
साथियों की रिहाई की मांग
दरअसल नक्सलियों ने आज एक दिवसीय बिहार और झारखंड बंद का ऐलान किया है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की रिहाई की मांग कर रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही नक्सली संगठन गुस्से में हैं और अब तक दो बार बंद का आवाहन कर चुके हैं।