स्मार्टफ़ोन पर कॉल रिकॉर्ड(call record ) करना आज के समय में सभी को आता है लेकिन मैसेजिंग ऐप, वॉट्सएप (WhatsApp) पर आने वाले वॉयस कॉल्स को रिकॉर्ड करने का कोई फीचर ऐप पर नहीं है लेकिन आज जो हम आपको तरीका बताने जा रहे है उससे आप आसानी से नॉर्मल और वॉट्सएप कॉल्स रिकॉर्ड कर सकेंगे।
ऐसे कई सारे स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर देते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन पर आने वाले नॉर्मल वॉयस कॉल्स को रिकार्ड कर सकते हैं। उदाहरण जैसे वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने फोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देती हैं जिन्हें सेटिंग्स में जाकर ऐक्टवेट कर के कॉल्स को रेकॉर्ड किया जा सकता है।
WhatsApp ने बदला वॉयस कॉल का तरीका, जानिए इस नए फीचर के बारे में
थर्ड पार्टी ऐप का करना होगा इस्तेमाल
वॉट्सएप वॉयस कॉल्स(voice call ) को रिकार्ड करने के लिए सबसे पहले आपको थर्ड पार्टी ऐप(third party app ) का इस्तेमाल करना होगा। आप चाहें तो ‘Cube ACR’ नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो अपने आप ही आपके नॉर्मल(normal ) और वॉट्सएप कॉल्स को रिकार्ड(record ) कर लेगा इसके बाद आप चाहें तो इस ऐप पर मैनुअल रूप से कॉल रिकार्ड(record ) करने के ऑप्शन को भी ट्राइ कर सकते हैं.
लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि इस ऐप को डाउनलोड करते समय ऐप की रेटिंग,से लेकर ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर लें, इसके बाद ही इस एप्प को डाउनलोड करें।
कैसे करे सेटिंग ?
आपको बता दे कि ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे खोलेंगे, तो आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगी, उनपर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाएं और कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसको अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग करें।