देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) की क्रुरता बढ़ती जा रही है। संक्रमित (Infected) होने वालों की संख्या में कुछ गिरावट जरुर आई है, लेकिन बढ़ती मौतों (Death Ratio) की संख्या चिंता का कारण बन गई है। वहीं देश में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) भी 19.59 फीसदी हो चुकी है, जिस पर नियंत्रण (Control) इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती (Challenge) है।
देश के कई राज्यों मसलन महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) में जहां कोरोना चरम (Peak) पर आकर अब समाप्ति की ओर अग्रसर है, तो ज्यादातर राज्यों जिसमें केरल, कर्नाटका, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा व तेलंगाना शामिल है में घट—बढ़ का क्रम जारी है।
इसी बीच हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों (Restriction’s) को 10 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लेते हुए बुधवार को आदेश प्रसारित (Order Issued) कर दिया है। इस आदेश के तहत प्रदेश में अब बाजार और मॉल शाम 7 बजे तक ही खोले जा सकते हैं। इसके बाद राज्य के सभी शहरों में सन्नाटा पसर जाएगा।
इससे पहले जारी आदेश में राज्य के सभी सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश निषेध कर दिया गया था, वह आदेश पूर्वानुसार जारी रहेगा। इस बीच सरकार ने प्रदेश के सभी लोगों को तीव्रता से वैक्सीनेट होने अपील की है, तो कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन के लिए भी कहा है।