छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, तीन संभागों में अलर्टरायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सालों बाद ऐसी ठंड का अनुभव लोगों को हुआ है। सालों बाद ऐसा मौका आया है, जब प्रदेश में इतने लंबे समय तक ठंड ठहरी है और प्रभाव अब भी जारी है। इस बीच ठंड को लेकर नई जानकारी सामने आई है कि प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) का प्रभाव फिलहाल नहीं थमेगा। वहीं प्रदेश के 3 संभागों में शीतलहर को लेकर अलर्ट (Alert) भी जारी किया गया है। जिसका असर पूरे प्रदेश में नजर आएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बेमौसम बारिश हुई थी, तो तीन दिनों तक बादल भी छाया रहा। इसके बाद मौसम खुलते ही प्रदेश में ठंड ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में उत्तरी हवाओं (North Wind) का असर है, जो आने वाले करीब एक से दो सप्ताह तक प्रदेश में अपना असर बरकरार रखेगी।
अनुमान के तहत इस सप्ताह के अंत और आने वाले सप्ताह के शुरुआती दिनों में शीतलहर का प्रभाव कुछ कमजोर पड़ सकता है, लेकिन प्रदेश में ठंडकता अभी कुछ और दिनों तक बने रहने की संभावना है।
जिन तीन संभागों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग शामिल हैं। इसका असर रायपुर संभाग पर पड़ना स्वाभाविक है, वहीं बस्तर संभाग में शीतलहर का असर नहीं पड़ेगा। लेकिन ठंड का असर बस्तर में भी बना रहेगा।