कोरोना वायरस corona virus का संक्रमण अब कुछ राज्यों में कम हो रहा है। और कुछ जगहों पर बढ़ता जा रहा है। जहां कई स्टेट अभी भी स्कूल कॉलेज school college खोलने के पक्ष में नहीं हैं वहीं कुछ ने ऑफलाइन क्लासेस offline classes शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसी क्रम में महाराष्ट्र maharashtra के बाद नाम जुड़ा है चंडीगढ़ का. यहां भी 01 फरवरी से स्कूल और कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी. फिलहाल केवल कक्षा दस से बारह के लिए स्कूल खुल रहे हैं.
also read : Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के मरीजों मे दिख रहे हैं ये सामान्य लक्षण, जल्दी ठीक होने के लिए करें ये काम
चूंकि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए स्कूल और कॉलेज खोले तो जाएंगे पर इस दौरान कोविड गाइडलाइंस covid guidelines का सख्ती से पालन किया जाएगा. स्कूल और कॉलेज में छात्रों से लेकर स्टाफ और टीचर तक जो भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए पात्र है उसे बगैर वैक्सीनेशन के कैम्पस में प्रवेश नहीं मिलेगा.
also read : Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के मरीजों मे दिख रहे हैं ये सामान्य लक्षण, जल्दी ठीक होने के लिए करें ये काम
क्या-क्या खुलेगा और कहां लगेंगी पाबंदियां –
- स्कूल ऑफलाइन क्लासेस केवल कक्षा दस और बारह के छात्रों के लिए शुरू कर सकते हैं.
- स्कूल आने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अपने अभिभावकों से कंसेंट लाना जरूरी होगा.
- सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफलाइन क्लासेस 01 फरवरी से शुरू कर सकते हैं.
- वे छात्र जो 15 से 18 वर्ष की आयु के हैं और ऑफलाइन क्लासेस में आना चाहते हैं उनका कम से कम एक वैक्सीन का डोज़ लेना अनिवार्य है. उसके बाद ही वे कक्षा में आ सकते हैं.
- कोचिंग इंस्टीट्यूट्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं पर यहां भी वैक्सीनेशन वाला नियम सख्ती से लागू किया जाएगा.
- कोचिंग सेंटर्स के अलावा जिम और हेल्थ सेंटर्स भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.