रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका में संचालित एक्सिस बैंक की शाखा में नकली नोट जमा कराए जाने का मामला फूटा है। इस बैंक में बीते तीन सालों से नकली नोट जमा हो रहे थे, लेकिन एक बार भी पकड़ में नहीं आया, जिसके चलते बैंक में 5.60 लाख रुपए के नकली नोट जमा हो गए। अब जांच में इस बात का खुलासा हुआ, तब जाकर सिविल लाइन थाना में मामले को लेकर FIR दर्ज कराई गई है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अब तक की जांच में जो पाया है, उसके मुताबिक यह सिलसिला साल 2018 के जनवरी से शुरु हुआ था और दिसंबर 2021 तक अनवरत चलता रहा। बताया जा रहा है कि जमा किए गए नकली नोटों में 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 के नोट शामिल हैं। नोटों की इस पूरी सीरीज में केवल 20 के नकली नोटों का जिक्र सामने नहीं आया है, हालांकि जांच अभी भी जारी है।
बताया जा रहा है कि इन तीन सालों में कुल जमा 5.60 लाख से ज्यादा राशि है। अब पुलिस ने इस प्रकरण में गैर जमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है। इसमें सीसीटीवी कैमरे के जरिए तलाशने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर नकली नोट को बैंक में जमा करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब तीन सालों तक किसी बैंक की शाखा में नकली नोट जमा भी होता रहा, चेस्ट तक पहुंचता रहा, लेकिन नकली नोट जमाकर्ता एक बार भी पकड़ में नहीं आया। हद तो यह है कि अब पुलिस को एक अज्ञात के खिलाफ मामले में FIR करना पड़ा है।