जगदलपुर। शहर के संजय गांधी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर कमीशनखोरी (commissioning in the name of getting house under pm awas yojana) के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच और कार्रवाई करने की बात कही है। सीएम के आश्वासन के बाद भी भाजपा आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं है।
बता दें कि जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड की कांग्रेस पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास योजना (pm awas yojana) के तहत आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रुपये लेने का आरोप है। इस मामले में बीजेपी बोधघाट थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है। अब जब सीएम ने कार्रवाई की बात कह दी है इसके बावजूद बीजेपी राज्य सरकार पर इस पूरे मामले में कथित आरोपी पार्षद को संरक्षण देने और बचाव करने का आरोप लगा रही है।
सीएम का बीजेपी पर निशाना, पूछा- धर्म की राजनीति के बाद हिंदुओं को मिला क्या? कितना बाटेंगे आप?
नेता प्रतिपक्ष का आरोप
बीजेपी नेता और जगदलपुर नगर निगम (Jagdalpur Municipal Corporation) में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सब कुछ जानते हुए भी पार्षद को बचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वार्ड के पीड़ित भी जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
40 लोगों से पैसे लेने का आरोप
गौरतलब है कि संजय गांधी वार्ड के पार्षद कोमल सेना पर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 40 लोगों से 25 25 हजार रुपये बतौर कमीशन लेने का मामला सामने आया था। इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे मामले में पार्षद सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं पर भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। कथित रूप पर कई ऐसे ऑडियो और वीडियो भी सामने आए जिसमें पार्षद द्वारा पैसे लेने की बात कही जा रही थी। मामले में वार्डवासियों ने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जिससे नाराज लोग बोधघाट थाने के सामने बीते 5 दिनों से धरना दे रहे हैं।