रायपुर। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए के पहले और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूरी तरह मैदान में डटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में दशकों का वनवास खत्म करने के लिए पार्टी समेत सीएम भूपेश भी अपनी ताकत झोंक रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) तीन दिवसीय यूपी प्रवास पर हैं। जहां पहले चरण में वोटिंग होना है वहीं वे प्रचार करेंगे।
गैस सिलेंडर के दाम पर बीजेपी पर वार
इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि जब 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा था तो उस दौरान प्रधानमंत्री ने सबको सिलेंडर मुफ्त बांटने की बात कही थी। लेकिन आज सिलेंडर के दाम 900 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि वे अपने मित्रों के ग्राहक बढ़ा रहे हैं। जब ग्राहक और उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई तो रेट बढ़ा दिए हैं। भाजपा रेट कम करने के लिए मांग करे, उनको हमारा समर्थन है।
मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस- भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि हर घोषणा की तुलना छत्तीसगढ़ से करना उचित नहीं है। हमने जो वादे किए थे, उनमें से हमने 80 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। बाकी वादे भी जल्द पूरे हो जाएंगे। उन्होंने उत्तरप्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कहा कि, समाजवादी पार्टी जातिगत आधार पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा धार्मिक आधार पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है। चाहे वह गरीबी का हो, किसान का हो या दलित का हो। मुद्दों के आधार पर कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरी है।
Punjab assembly elections 2022: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे सीएम का चेहरा! सिद्धू फिर हुए साइडलाइन
पद्म पुरस्कार पर सीएम का बयान
छत्तीसगढ़ से किसी को पद्म पुरस्कार 2022 (Padma Awards 2022) नहीं मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि, इस पर केंद्र के लोग ही बता सकते हैं। क्योंकि यहां भी बहुत सारे योग्य व्यक्ति हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। उनको पुरस्कार मिलना चाहिए था।
बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं- भूपेश बघेल
नवा रायपुर में किसान आंदोलन (farmers protest in Nava Raipur) और ट्रैक्टर रैली (tractor rally) पर सीएम ने कहा कि, बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। मैंने आज ही तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई है। इसमें किसान अपनी बात रख सकते हैं। कमेटी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर और मंत्री डॉ. शिव डहरिया शामिल हैं।
राजभवन जाकर क्या करेंगे बीजेपी नेता- सीएम
भाजपा नेताओं के राजभवन जाने के को लेकर कहा कि उनको तो कोर्ट जाना चाहिए, राजभवन जाकर क्या करेंगे। पहली बार नहीं हो रहा है। ऐसे लाखों प्रकरण पूरे देश में मिलेंगे, जिसमें इस प्रकार के चालान प्रस्तुत किया जा सकता है।