युवाओं के लिए सुनहरा मौका। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (power corporation india limited )ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन में कुल 105 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। PGCIL ने यह भर्तियां, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य पदों के लिए निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट powergridindia.com पर लॉग इन करना होगा।
कुल पदों की संख्या(total post ) –105
ज़रूरी तारीखे (important dates )
आवेदन की शुरुआती तारीख(starting date ) – 27 जनवरी 2022
आवेदन आखिरी तारीख(last date ) – 20 फरवरी 2022
बिना परीक्षा दिए पाना है नौकरी, तो जल्द करें आवेदन
योग्यताQualification )
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए गेट 2021 स्कोर जरूरी है।
पदों से जुड़ी जानकारी (post information )
AET (computer science ) – 37 पद
AET (electrical ) – 60 पद
AET (civil ) – 4 पद
AET (electronics ) – 4 पद
आयु सीमा(Age limit )
उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएग
चयन प्रक्रिया (selection process )
उम्मीदवारों का सिलेक्शन गेट 2021 स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कितना होगा वेतनमाह (salary )
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के दौरान 40,000 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं यह पीरियड पूरा होने के बाद 50,000 से 1,60,000 सैलरी मिलेगी।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। उम्मीदवार चाहे तो परीक्षा या पदों से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर powergridindia.com जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।