रायपुर। प्रदेश में कोरोना से जंग लगातार जारी है। बड़े स्तर पर प्रदेश सहित राजधानी में भी वैक्सीनेशन कैंपेन (vaccination campaign) चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब जिला प्रशासन ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब शहर में लोगों को रात में भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा (vaccination at night)। इसकी शुरूआत हो चुकी है। अब यदि दिन में समय न मिले तो रात 10 बजे तक टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाया जा सकता है। फिलहाल रायपुर के शहीद स्मारक और पंडरी जिला अस्पताल में ही रात तक वैक्सीनेशन (vaccination at night) की सुविधा है।
शहीद स्मारक भवन (Shaheed smarak Bhawan Raipur) और जिला अस्पताल पंडरी के वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) को इस नए टाइम टेबल में शामिल किया गया है। इन केन्द्रों में डे नाइट वैक्सीनेश दो पालियों में किया जाएगा। जिसमें पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।
नौकरीपेशा लोगों को सीधा फायदा
शहीद स्मारक भवन के केन्द्र प्रभारी के मुताबिक ऐसे कामकाजी नौकरीपेशा वर्ग के लोग जो देर तक अपने काम में व्यस्त रहते हैं उन्हें इसका सीधा फायदा मिलेगा। जिला प्रशासन ने लोगों से वैक्सीन लगवाने या बची हुई डोज पूरी करने की अपील की है। बता दें कि जिला प्रशासन ने अब रायपुर से नाइट कर्फ्यू हटा दिया है।
70 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण
छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा की 70 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 24 जनवरी तक इस आयु वर्ग के 1 करोड़ 37 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। वहीं 18 साल से ज्यादा के 99 प्रतिशत और 15 से 18 साल की 57 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।