Tips to remove nail polish : कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी खास मौके पर जाना होता है और नेल पॉलिश ( nail polish)का रंग आपकी ड्रेस के साथ मेल नहीं खा रहा होता है।आप ड्रेसिंग टेबल की दराज ये सोचकर खोलती हैं कि उसमें से रिमूवर (remove)निकालर फटाफट से नेल पॉलिश (nail polish)साफ कर लेंगी लेकिन बोतल खाली पाती हैं खाली बोतल देखते ही आपका चेहरा उतर जाता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अपने नाखूनों को खरोंचकर उसमें से नेल पॉलिश (nail polish)हटाने लगती हैं। लेकिन ये आदत नेल्स खराब करने के साथ उनकी चमक को भी फीका कर देती है। ऐसे में नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किए बिना भी नाखूनों की चमक बनाए रखने के साथ आप ये उपाय अपनाकर नाखूनों में पहले से लगी नेल पॉलिश को हटा सकती हैं ।नेल पॉलिश रिमूवर (nail polish remover)न होने की स्थिति में आपका काम रुकेगा नहीं।
read more : LIFESTYLE NEWS : 40 की उम्र में चाहिए 25 वाली एनर्जी? ये घरेलू नुस्खा आएगा काम
हेयर स्प्रे-
हेयर स्प्रे में मौजूद रबिंग अल्कोहल नेल पेंट हटाने में काफी मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले नाखून पर हेयर स्प्रे छिड़कने के बाद कॉटन की मदद से हल्के से नाखून को रगड़कर साफ करें। कुछ देर बाद आपके नाखून साफ हो जाएंगे।
नींबू और सिरका-
नेल पेंट हटाने के लिए सिरका और नींबू भी काफी असरदार उपाय है। इसके लिए एक बाउल में गुनगुना पानी लेकर उसमें 10 से 15 मिनट के लिए उंगलियों को डिबोकर रखें। इसके बाद एक बाउल में दो चम्मच नींबू के रस के साथ सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन की मदद से नाखून पर लगाएं। आपका नेल पेंट आराम से उतर जाएगा।
सैनिटाइजर-
नेल पेंट हटाने के लिए हैंड सैनिटाइजर का यूज भी किया जा सकता है। सैनिटाइजर में मौजूद रबिंग अल्कोहल नाखून साफ करने में मदद करता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले कॉटन बॉल पर सैनिटाइजर लगाकर नाखून पर 3 से 4 बार रब करें। ऐसा करने से नाखून से नेल पेंट हट जाएगा।
टूथपेस्ट-
टूथपेस्ट में मौजूद एथिल एसीटेट नाखून साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आप टूथपेस्ट और एक पुराना टूथब्रश ले लें। इसके बाद नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाकर ब्रश को गीला करके नाखूनों पर रगड़े। ब्रश को केवल नाखून पर रगड़े स्किन पर रगड़ने से आपकी स्किन छिल सकती है। ऐसा करने से नेल पेंट नाखूनों से हटजाएगा।