दुर्ग(durg ) में शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना(Road accident ) में मौत हो गई। युवक की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह वाहन के पिछले पहिए के नीचे आ गया। हादसे की खबर मिलते ही घर में छाई शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक सुपेला घटना गुरुवार सुबह करीब 7 बजे की है। भिलाई-तीन(bhilai -charoda ) उमदा जरवाय निवासी निर्मल यादव(nirmal yadav ) (40) अपनी साली दुर्गा यादव (35) को बाइक पर बैठाकर उसे छोड़ने उसके घर तितुरडीह दुर्ग(Durg ) जा रहा था। निर्मल के घर में शादी होने के चलते वह कार्ड भी दुर्ग छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह कोसानाला(kosanala ) के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर से पहिया गुजर जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के साथ बाइक में उसकी साली भी बैठी थी, उसे भी गंभीर चोटें आई हैं।
CG सड़क हादसा : ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत
सड़क दुर्घटना मेंं अब तक 2773 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़(Chattisgarh ) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में इन्हीं 6 महीनों के दौरान सबसे ज्यादा मौतें 1056, दो पहिया चलाने वालों की हुई हैं। कार से 286, आटो और हल्के सवारी वाहनों से 37, हल्के मालवाहक वाहन(vehicle ) से 100 और हल्के मध्यम मालवाहक से 44 लोगों की जान गई।