Amazing : कोरोना के बचाव के लिए हर कोई वैक्सीनेशन (vaccination )करवा रहा है, हलाकि वैक्सीनेशन (vaccination )बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योंकि हर साल कोरोना का एक न्यू वैरिएंट सामने आ जाता है। वैक्सीनेशन के साथ ही साथ ये भी जरुरी है की आप कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें। कोरोना से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान में महिलाओं(Women) ने बाजी मारी है। प्रदेश में पुरुषों(men) के मुकाबले 3 लाख से अधिक महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवा लिया है।
read more : COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन की तीसरी डाेज ले रहे लोग, एंटीबाडी बढ़ाने को ऐसे लगा रहे जुगाड़
इतने लग चुके हैं टीके
जारी अभियान के चलते यह आंकड़ा बढ़ रहा है। जल्द ही शत-प्रतिशत महिलाओं का पूर्ण वैक्सीनेशन हो जाएगा। कोरोना टीका के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 67 लाख 75 हज़ार 191 महिलाओं को कोरोना का टीका लगा चुका है। वहीं अब तक 1 करोड़ 64 लाख 77 हज़ार 18 पुरुषों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 34 लाख 74 हज़ार 996 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।