दिल्ली में आज ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह 2022 (Beating the Retreat ceremony 2022) का आयोजन किया जाएगा। वैसे तो ये अपने आप में एक अलग और खास समारोह (Beating the Retreat ceremony 2022) है जो 26 जनवरी के तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार इसकी खासियत ये है कि इस समारोह में पहली बार 1000 ड्रोन भी नजर आएंगे।
देश में बने करीब 1,000 ड्रोन शनिवार शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में लाइट शो (Light Show at the Beating the Retreat Ceremony) का हिस्सा होंगे। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (MoS for Science and Technology Jitendra Singh) ने शुक्रवार को कहा कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इन मानव रहित हवाई उपकरणों के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा।
इस वजह से राष्ट्रपति भवन में सिख रेजिमेंट ने ली गोरखा राइफल्स की जगह, पढ़िए पूरी खबर
राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह
नई दिल्ली विजय चौक पर आयोजित होने वाले इस साल के बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (Beating the Retreat ceremony) में एक नया ड्रोन प्रदर्शन इसके प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा। ये समारोह राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। पहली बार इस प्रदर्शन को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का हिस्सा बनाया गया है। जिसे आजादी का अमृत महोत्सव (aazadi ka amrit mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है।
सभी के सहयोग से सफल काम- मंत्री
केंद्रीय राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि इस परियोजना की सफलता अंतर-मंत्रालयी समन्वय का एक आदर्श उदाहरण है। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर विभिन्न विभागों और आईआईटी दिल्ली के अंतिम कार्यकारी अधिकारी तक सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम किया।