Skin Care Tips :महिलाएं (Women)कहीं भी जाने से पहले अक्सर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट (beauty product)का इस्तेमाल करती हैं। चाहे वो शादी या पार्टी हो या फिर कहीं और जाना हो वो सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं। हालांकि कई बार केमिकल्स वाले प्रोडक्ट (products with chemicals)का इस्तेमाल करने से स्किन खराब हो जाती है। अपने देखा होगा कि ये तब होता है जब आप अपनी स्किन पर किसी गलत तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई लोगों की स्किन(Skin) इतनी ज्यादा नाजुक होती है कि वह चेहरे पर किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट (beauty product)का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं। ऐसे में आज हम बता रहे हैं एक ऐसे नुस्खे के बारे में जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर आसानी से निखार पा सकते हैं। इसे आप मेकअप से पहले भी लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
जानते हैं नुस्खे के बारे में
नींबू और ऐलोवेरा आसानी से मिल जाता है और आप सभी जानते हैं और अपने कई घरेलू नुस्खों में इसका इस्तेमाल भी करते हैं। हम जिस इंस्टेंट ग्लोइंग उपाय के बारे में बात कर रहे हैं वह इन दोनों चीजों को मिलाकर ही बनाया जाएगा। सही तरीके से अगर नींबू का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाए तो ये चेहरे के ग्लो को कई गुना बढ़ा देता है। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन बी फास्फोरस और कार्बोहाइड्रेट होता है। इसी के साथ एलोवेरा भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन के डेड सेल्स को हटाने में हेल्प करते हैं।
read more : लाइफस्टाइल में लाएं ये 6 बदलाव, ताकि वक्त से पहले न आएं झुर्रियां!
कैसे बनाएं इस पेस्ट को
सबसे पहले आप एक नींबू से रस निचौड़ लें। उसके बाद उस नींबू के छिलके को मूंह पर रगड़ें। ऐसा करने से स्किन काफी ज्यादा साफ हो जाती है। इसके बाद आधे नींबू के रस में एलोवेरा मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें। उसके बाद इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। थोड़ा सा सूखने के बाद इसे हल्के-हल्के हाथ से मसाज करें। कुछ मिनटों पर चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ करें। फिर देखें चेहरे का निखार।