कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद, भारतीय टीम अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की वापसी से मजबूत होगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल (Under-19 WC quarter final match) में बांग्लादेश को टक्कर देने के लिए टीम इंडिया (team india) तैयार है। भारतीय टीम के आधा दर्जन खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। कोरोना को मात देने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के क्वॉर्टर फाइनल (Under-19 WC quarter final match) में अपने प्रतिद्वंदि को भी पछाड़ने तैयार हैं।
भारतीय टीम के कप्तान यश धुल (Indian team captain Yash Dhul) सहित 6 खिलाड़ी भारत के आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले पृथकवास में चले गए थे। जिससे चार बार की चैंपियन टीम को बड़ा झटका लगा था। इनमें से 5 खिलाड़ी आरटीपीसीआर जांच (RTPCR test) में पॉजिटिव पाए गए थे।
युगांडा के खिलाफ नहीं खेल पाए थे मैच
ये खिलाड़ी युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, टीम में गहराई की बदौलत भारत इन मैचों में आसानी से जीतकर ग्रुप की शीर्ष टीम के तौर पर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गया। निशांत सिंधू ने धुल की अनुपस्थिति में टीम की शानदार अगुवाई की, क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ मैच में वह 11 फिट खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के लिए भी जूझ रही थी।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना से रिकवर हो गए हैं, कल के मैच में खेलने के लिए फिट होंगे। कप्तान धुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख आयरलैंड के मैच से पहले आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आए थे। धुल और रशीद दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे।