श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ (encounter in Jammu and Kashmir) में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादी मारे गए (5 terrorists of Jaish-e-Mohammed killed)। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कश्मीर घाटी के पुलवामा (Pulwama) और बड़गाम (Budgam) जिले में शनिवार रात को ये मुठभेड़ हुईं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के नाइरा इलाके में मुठभेड़ (encounter in pulwama) में चार आतंकवादी मारे गए (terrorists of Jaish-e-Mohammed killed)। जबकि एक आतंकवादी मध्य कश्मीर में बड़गाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद बरामद किया गया है।
कमांडर भी ढेर
बताया जा रहा है कि चरार-ए-शरीफ में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। घटना स्थल से एक एके 56 राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (kashmir IG K. Vijay Kumar) ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकवादियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।
सुरक्षा बल की बड़ी कामयाबी
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादी पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ों में मारे गए। जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तान आतंकवादी मृतकों में शामिल है। हमारे लिए बड़ी कामयाबी है’।