भले ही सपने आने का संबंध इंसान के चेतन, अवचेतन मस्तिष्क, उसके साथ होने वाली घटनाओं से हो. लेकिन उनका बड़ा असर उसके भविष्य पर सीधा पड़ता है. कुछ सपने तो ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति की सेहत और आर्थिक स्थिति पर सीधा असर डालते हैं. स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में भी बताया है जो नुकसानदेह साबित होते हैं. ये सपने वैसे तो सामान्य लगते हैं लेकिन ये खतरनाक घटनाओं के संकेत देते हैं, जैसे बड़ी आर्थिक हानि होना, किसी बीमारी की चपेट में आना या कोई अनहोनी होना. आज हम कुछ ऐसे ही अशुभ सपनों के बारे में जानते हैं.
अशुभ होते हैं ऐसे सपने
सपने में बहुत ऊंचाई से गिरना:
ऐसा सपना आने का मतलब है कि आपको कोई बड़ा नुकसान होने वाला है. जैसे- धन हानि हो सकती है या करियर में कोई नुकसान हो सकता है. ऐसा होने पर ईष्ट देव की प्रार्थना करें और अपनी सोच को ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक रखने की कोशिश करें.
सपने में दरवाजे की बंद कुंडी देखना:
सपने में घर के दरवाजे की बंद कुंडी देखने का मतलब है कि आपके साथ करियर के क्षेत्र में कुछ अशुभ हो सकता है. ऐसे सपने के आने पर भगवान हनुमान को लाल सिंदूर अर्पित करें.
सपने में काली बिल्ली:
सपने में काली बिल्ली को देखना किसी अनहोनी का संकेत है. ऐसा सपना आने पर व्यक्ति को भगवान शंकर को जल चढ़ाना चाहिए. हो सके तो रुद्राभिषेक कर लें.
सपने में पीले कपड़े पर दाग देखना:
यदि सपने में पीले रंग के कपड़े पर दाग दिखे तो यह धन हानि का संकेत है. ऐसा सपने आने पर अगले दिन जाकर मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र चढ़ाएं और उनके कृपा करने की प्रार्थना करें.
सपने में बहुत सारे जानवर देखना:
सपने में यदि एक साथ बहुत सारे जानवर दिखें तो यह आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ने का संकेत है. ऐसे में गरीबों को वस्त्र दान दें. हो सके तो लाल रंग का कपड़ा दान करें.