SKIN CARE TIPS :हर किसी का सपना होता है ग्लोइंग ( Glowing Skin) और बेदाग़ स्किन पाने का. ग्लोइंग और हेल्दी स्किन (Glowing and healthy skin)पाने के लिए लोग पार्लर में जाकर हज़ारों रूपए खर्च देते हैं. तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें ले कर आये हैं जिससे आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकती हैं और क्लियर दमकती त्वचा पा सकती हैं. लेकिन आज आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हर रोज़ ये मेहेंगे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके स्किन सेल्स डेड( Dead Skin Cells) हो जाती हैं और त्वचा डल दिखने लगती है. वहीं आयुर्वेदिक( Ayurvedic) उपचार सदियों से शरीर में किसी भी तरह की बीमारियों को खत्म करता आया है. फिर चाहे वो स्किन की बता हो या फिर शरीर की. उन्हीं में से एक है त्वचा के लिए पान के पत्ते का इस्तेमाल करना. तो चलिए आज जानते है कि पान के पत्ते त्वचा के लिए कितने फयदेमंद है और कैसे –
आपकी स्किन के लिए क्यों है फयदेमंद पान के पत्ते
क्या आपको पता है पान के पत्ते स्किन से जुडी समस्याओं में भी फायदेमंद पाया गया है? जी हां सही सुना आपने कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार कई शहरों में लोग त्वचा के घाव, कटने और चकत्ते को ठीक करने के लिए पान के पत्तों का ताजा रस लगाते हैं. साथ ही पान के पत्ते को खुजली की समस्या के साथ ही जलन, फुंसी, दर्द और रक्तस्राव की समस्या में भी फायदेमंद पाया गया है.
आइये जानते हैं पान के पत्ते के फायदे के बारे में
एंटी एजिंग
अगर आपकी स्किन पर झुर्रियां आ गई हैं तो आप पान के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं. जानकारों की माने तो पान के पत्ते के अर्क में एंटीएजिंग प्रभाव होता है. यह प्रभाव एजिंग की समस्या के कारण स्किन पर पड़ने वाले असर को और झुर्रियों को कम करता है.
डार्क स्पॉट
अगर आपके फेस पर पिंपल्स होती है तो उसके डार्क स्पॉट्स या फिर स्किन में कोई और डार्क स्पॉट्स हो उसे कम करने के लिए भी पान के पत्तों का उपयोग फायदेमंद हो सकता है. पान के पत्तों के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्रभाव घाव के कारण बनने वाले काले धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है.
स्किन व्हाइटनिंग
आपको पता है पान के पत्तों में स्किन लइटिनिंग करने की शक्ति होती है. बेदाग़ और चमकती त्वचा पाने के लिए आप पान के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
read more :Skin Care Routine: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये ब्यूटी रूटीन
पान के पत्ते का फेसपैक
-एक मुट्ठी पान के पत्तों को पीसकर एक चिकना पेस्ट बना लें और इसे अपनी स्किन पर लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. यह उपाय स्किन को चमकदार बनाने का एक अचूक तरीका हो सकता है.
-मुहांसे के लिए पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं. कुछ पान के पत्ते लें और उन्हें पीसकर एक चिकना पेस्ट बना लें. फिर उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और उसे अपने चेहरे पर लगा लें. एक बार जब यह सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें.
-इसी तरह 5-6 पान के पत्ते लें और इसे गरम पानी में डाल कर उबाल लें. जब रंग हरा हो जाए तब इसे ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में डाल लें. अब हर बार इसे मेकअप उतारने के बाद या स्किन को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें.
ये आपकी स्किन के अचूक उपाय है.