तीन मैचों की वनडे और टी- 20 आई सीरीज 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज (India and vs Indies) के बीच होनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अब भारतीय सिलेक्टर्स ने 2 और खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर टीम के साथ जोड़ दिया है। भारत और वेस्टइंडीज (India and vs Indies) के बीच होने वाले इस मैच में टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
बीसीसीआई (BCCI) ने तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज (West Indies Limited Over Series) के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा है। ये दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर इन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
दोनों उम्दा खिलाड़ी
जानकारी के मुताबिक बोर्ड अपनी तैयारी में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का खतरा अभी भी जारी है, ऐसे में बोर्ड कोई जोखिम नहीं ले सकता है। इसके चलते शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है। साई नेट्स पर भी अच्छे गेंदबाज होंगे। शाहरुख ने हाल ही में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की 7 पारियों में शाहरुख ने 42.16 की औसत से 253 रन और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए थे। साई किशोर भी 33 लिस्ट ए मैचों में 54 और 38 टी-20 मुकाबलों में 43 विकेट उड़ा चुके हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को भी जोड़ा गया
शाहरुख खान और साई किशोर को स्टैंडबाई में रखने के अलावा टीम इंडिया की वनडे टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी जोड़ा गया है। अब तमिलनाडु के 3 खिलाड़ियों के टीम इंडिया से जुड़ने का सीधा मतलब ये हैं कि अब घरेलू टीम को आगामी रणजी सीजन के लिए इन खिलाड़ियों के ऑप्शन तलाशने होंगे।
तीन मैच की तारीख-
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे (ODI match between India and West Indies) 6 फरवरी
- दूसरा 9 फरवरी
- तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा
ये तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच-
- पहला टी-20 16 फरवरी
- दूसरा 18 फरवरी
- तीसरा 20 फरवरी को होगा।
ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) के मैदान पर खेले जाएंगे।