रायपुर। आज शहीद दिवस (shaheed divas) के अवसर पर जैतु साव मठ (Jaitu Sav math) पुरानी बस्ती में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही बापू के प्रय भजनों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजेश्री महन्त रामसुंदर दास (Mahant Ramsundar Das) मुख रूप से उपस्थित थे। शहीद दिवस के मौके पर उन्होंने गांधी जी के विचारों का वर्णन किया।
इस अवसर पर प्रमुख ट्रस्टी अजय तिवारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि युवाओं को गांधी जी के विचारों पर फोकस करना चाहिए। गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर ही युवा समाज का विकास कर सकेंगे।
शहीद दिवस: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बापू को किया याद, माखनलाल चतुर्वेदी को भी किया नमन
गरीबों का उत्थान ही गांधीजी के विचारों की नींव- सुरेश शुक्ला
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला ने कहा कि आज देश को महात्मा गांधी के विचारों पर मजबूती के साथ चलने की जरूरत है। देश में सद्भाव ,आपसी प्रेम भाईचारा से ही विकास के द्वार खुलते हैं।गरीबों, निचले तबके के लोगों के उत्थान की नींव ही बापू की विचारधारा रही है। यही कारण है कि पूरा विश्व आज बापू को नमन कर उनके बताए रास्ते पर चल रहा है।
1933 में जैतु साव मठ आए थे बापू
जैतु साव ट्रस्ट के सचिव महेंद्र अग्रवाल ने बताया, 22 नवम्बर सन् 1933 को जैतु साव मठ, पुरानी बस्ती में महात्मा गांधी जी का आगमन हुआ था। मुख्य ट्रस्टी विधायक सत्यनारायण शर्मा की पहल से यहां उनकी स्मृति में बापू की 6 फुट की ध्यानमग्न प्रतिमा स्थापित की गई।जिसका अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था।