Vastu Tips: दैनिक जीवन में प्रयोग लाया जाने वाला आईना (Mirror) एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. अपने सौंदर्य को निहारने के लिए अक्सर हम इसे अपने घर के तमाम कोनों में लगाते हैं. घर की दीवारों में लगाए जाने वाले इस आईने या फिर कहें शीशे का संबंध हमारे सुख और सौभाग्य से भी जुड़ा होता है.
और यही आईना आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा (positive energy)लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वास्तु के अनुसार आईना (Mirror)सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा( negative energy)को भी प्रभावित करने में सक्षम है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आईना लगाने की दिशा ऊर्जा को स्थिर और खराब करने की क्षमता रखती है। इसलिए, एक शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए, आईने की उचित स्थिति और दिशाओं में रखना महत्वपूर्ण है। आईने के साधारण दिशा बदलाव करने से आपके घर में धन की वृद्धि हो सकती है।
आइए जानते हैं कि आखिर घर में आईना लगाते समय हमें किन वास्तु नियमों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए
read more : Vastu Tips : घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से बदलेगा आपका भाग्य, साथ ही इन बातों का रखें ध्यान
-वास्तु के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार आईना लगाना चाहिए। बाथरूम में जब भी आईना लगाएं इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह दरवाजे के ठीक सामने न हो।
-अगर आपके घर में लॉकर है तो उसके सामने शीशा लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन बढ़ता है।
-वास्तु के अनुसार घर के भीतर कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर आईना नहीं लगाना चाहिए।आईने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा ही शुभ मानी जाती है। उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र है, इसलिए इस दिशा को ऊर्जावान और सकारात्मक रखना महत्वपूर्ण है।
-आप हमेशा धनधान्य रहना चाहते हैं तो , किसी भी प्रकार के कैश बॉक्स के बगल में आईना लगा सकते है। इससे धन में वृद्धि होगी।
– अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए बाथरूम में शीशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवारों पर होना चाहिए। यह नेगेटिविटी को दूर करने में मदद करता है।
-ड्रेसिंग रूम में शीशे को जमीन से 4 से 5 फीट की ऊंचाई पर लगाना चाहिए।
-वास्तु के अनुसार आईने को अपने बेडरूम में लगाने से हमेशा बचना चाहिए। बेडरूम में लगे हुए आईने में यदि आपके बेड का प्रतिबिंब बनता है तो उसके दोष के कारण दांपत्य जीवन में आपसी विश्वास और सामंजस्य में कमी आती है। यदि जगह की कमी के चलते बेडरूम में आईना लगाना आपकी मजबूरी हो तो उसे प्रयोग करने के बाद किसी कवर से ढक दें।