बिलासपुर BILASPUR में पिकनिक मनाने गए माँ-बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गयी.वही डूब रहे दो अन्य को बचा लिया गया. पूरे मामले में कोनी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक माँ जरहाभाठा राजीव गांधी चौक स्थित नवीन प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षिका के पद पर थीं।
सोमवार को अपने पति अनीस मसीह, पुत्र व बहन तथा बहन-दामाद के साथ पिकनिक मनाने कोनी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोफन्दी पहुँचे हुए थे.दोनो परिवार ग्राम लोफन्दी में अरपा नदी में बन रहे पुल के पास पत्थर घाट में पहुँच कर पिकनिक मना रहे थे. इस दौरान स्मिता लाल व उनका 15 वर्षीय पुत्र आवेश नहाने के लिये नदी में उतरे. नहाते हुए अचानक गहरे पानी मे चले गये.स्मिता लाल व उनका 15 वर्षीय बेटा पानी मे डूबने लगे. इसी दौरान हल्ला मचने से आस-पास के ग्रामीण जमा हो गए. सभी ने स्मिता लाल व उनके बेटे को निकालने का प्रयास किया. लेकिन दोनो माँ बेटे की डूब कर मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने किसी तरह शव को निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिये सिम्स हास्पिटल भेजा गया. इतना ही नही वही, पिकनिक मनाने एक और परिवार पहुँचा था..परिवार की महिला प्रियंका कश्यप व उनका 5 वर्षीय पुत्र भी नहाते हुए गहरे पानी मे डूबने लगे थे, लेकिन महिला के पति ने पत्नी-बच्चो को डूबता देख कर नदी में झलांग लगा दी. पति ने किसी तरह पत्नी-बच्चे को बचा लिया।
बताया जा रहा हैं कि, उक्त जगह में नदी में रेत के अवैध उत्खनन के चलते नदी में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसका पता नदी में नहाने आये लोगो को नही चल पाता और उनकी जान खतरे में आ जाती है।