बलरामपुर। balrampur बलरामपुर जिले के स्वामी आत्मानन्द स्कूल swami atmanand school में कोरोना विस्फोट corona blast हुआ है। इस स्कूल के 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं प्रशासन ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल को 8 दिनों के लिए बंद कर दिया है। ऑनलाइन माध्यमों से बच्चों की पढ़ाई होगी। बता दें प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन अभी भी प्रदेश के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं।
also read : SUV Under 8 Lakh: ये हैं भारत की टॉप-5 दमदार सस्ती एसयूवी, 8 लाख में घर लाएं गाड़ी
बीते दिनों सुकमा जिले के दोरनापाल नवोदय विद्यालय के छात्रों में 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 प्रदेश में 2373 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 1744 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।