बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब फिर से धीरे-धीरे कम हो रही है। खास कर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में, जहां संक्रमण दर ज्यादा थी, वहां भी अब कुछ कम मामले आ रहे हैं। 28 दिन बाद पहली बार बिलासपुर में कोरोना के नए केस (new corona cases in bilaspur) की संख्या 100 के नीचे आई है। जो कि राहत भरी खबर है। ये सावधानी का ही परिणाम है कि बिलासपुर में कोरोना के नए केस में कमी आ रही है।
बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी को 52 मरीज मिले थे। इसके बाद 3 जनवरी से कोरोना के मामले 100 के पार होने लगे। 15 जनवरी तक ये आंकड़ा 436 तक पहुंच गया था। तीसरी लहर में राहत की बात ये रही कि इस दौरान मरीजों की संख्या 500 तक नहीं पहुंच पाई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 99 नए केस मिले हैं। वहीं, 193 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।
सावधानी बरतने की जरुरत
दिसंबर के आखरी हफ्ते से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से तीसरी लहर के होने की संभावना जताई जा रही थी। इस बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ गया। 2 जनवरी के बाद से संक्रमितों की संख्या 111 पहुंच गई। इतना ही नहीं रोजाना ये आंकड़ा डेढ़ से दो गुना तक बढ़ने लगा था। हालांकि, ये वैरिएंट ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हुआ। संक्रमित मरीज महज चार से पांच दिन में ही ठीक हो रहे हैं। हालांकि, अब भी लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी सख्त जरुरत है।
कोरोना काल मे NSUI ने बढ़ाया भलाई का हाथ, बेघर लोगों को उपलब्ध कराया कंबल और खाने का सामान
शहर के इन क्षेत्रों में अभी की है केस
ताजा आंकड़ों की बात करें तो रविवार को बिलासपुर के सिरगिट्टी, तोरवा, गोंडपारा, राजकिशोर नगर, मंगला, सरकंडा, दयालबंद, अज्ञेय नगर, ओम जोन, जरहाभाठा, रेलवे परिक्षेत्र, विनोबा नगर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसलिए अब भी लोगों को सतर्क रहना होगा। जिससे कि संक्रमण ज्यादा ना फैले।
रतनपुर में एक साथ 6 मरीज
शहर के रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत भरारी स्थित पावर ग्रिड कार्पोरेशन परिसर में कोरोना के मरीज मिले थे। यहां एक साथ 6 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले एक-दो संक्रमित मिल चुके हैं। लेकिन, एक साथ 6 मरीज मिलने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया है। फिलहाल यहां नए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी।