नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरु (parliament budget session 2022-23 ) होने वाला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे के साथ सत्र की शुरुआत होगी। संसद का बजट सत्र शुरू के बाद, पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey 2021-22) पेश करेंगी। वित्त मंत्री 1 फरवरी का आम बजट 2022-23 पेश करेंगी।
कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोक सभा और राज्य सभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी। ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो सके। बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगा।
कार्यमंत्रणा समिति और सर्वदलीय बैठक
संसद सत्र का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लोक सभा सचिवालय के बुलेटिन के मुताबिक, कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की बैठक भी आज होगी।
धन्यवाद प्रस्ताव पर 4 दिन की चर्चा
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (president address motion of thanks) पर चर्चा बुधवार यानी 2 फरवरी से शुरू होगी। ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 7 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे। लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन का समय रखा गया है। जो दो फरवरी से शुरू होगा।
दो चरणों में आयोजित होगा सत्र
संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिए छुट्टी रहेगी। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। वहीं आज राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। लोकसभा की बैठक 1 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी और उस दिन आम बजट पेश किया जाएगा।