भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों का झुकाव पहले से ज्यादा एसयूवी की तरफ है। लोग कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं। आप भी अगर कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है, क्योंकि आज हम आपको ऐसी टॉप-5 सस्ती एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दाम 8 लाख रुपये से कम है, तो आइए जानें…
Maruti Suzuki Ertiga
इसमें सबसे पहले नंबर पर हमने रखा है मारुति सुजुकी एर्टिगा को, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7,96,500 रुपये से शुरू हो जाती है। इसका 45 लीटर का फ्यूल टैंक है. कार में 1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6 इंजन लगा है, जो 77 kW @ 6000 RPM पावर और 138 Nm @ 4400 RPM टॉर्क जनरेट करता है। यह 7 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
Tata Nexon
दूसरे पर हमने लिया है टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन को, जो 8 लाख रुपये तक के बजट में एक जबरदस्त ऑप्शन है। Tata Nexon XE Manual Petrol वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है। Tata Nexon XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह भारत की पहली सबसे सेफ 5 स्टार रेटिंग कार है।
Venue
तीसरे नंबर पर है 8 लाख तक के बजट में ह्यूंदै मोटर्स। आपके लिए पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें आपको 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन का वेरिएंट मिलेगा। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 6,99,200 रुपये है।
Mahindra XUV300
चौथे नंबर पर हम बात करें महिंद्रा की तो Mahindra XUV300 एक बढ़िया एसयूवी है, जिसको सेफ्टी फीचर्स में 5 स्टार रेटिंग मिली है। Mahindra XUV300 में 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। इस कार की पुणे एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7,95,963 रुपये है।
DATSUN GO+
पांचवे नंबर पर हमने रखा है डटसन गो प्लस को, जिसकी कीमत 4,25,926 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम) होती है। यह एसयूवी 19.02km/l का माइलेज देती है। कार में 5 स्पीड, मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसमें 7 सीटिंग कैपेसिटी है। इसमें 1.2 L 3-cylinder HR12 DE इंजन लगा है।