ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। झारखंड के धनबाद जिले (Dhanbad district of Jharkhand) से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ कोयले की खदान (coal mine) में उतरे मजदूरों के ऊपर कोयले से भरा चालकर गिर गया, जिससे वह दब गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 13 मजदूरों की मौत हुई है। अभी भी कई लोगों के दबे होने की खबर है। हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से पीछे हट रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, खदान में अवैध खनन (illegal mining in the mine) किया जा रहा था। इसी दौरान एक कोयले से भरा चालकर 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आ गए, जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि खदान में अभी भी राहत कार्य जारी है। कई लोग नीचे दबे हुए हैं।