बिलासपुर। bilaspur शिक्षा विभाग education department में मनचाही जगह पर पोस्टिंग के लिए स्र्पये की मांग का आडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मामले में सोमवार को संदेही शिक्षक को पूछताछ के लिए एएसपी कार्यालय बुलाया गया था। प्राथमिक पूछताछ में उसने प्रसारित आडियो में अपनी आवाज होने से इन्कार किया है। हालांकि शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों इंटरनेट मीडिया में एक आडियो प्रसारित हुआ था।
also read : BUDGET UPDATE : पहली बार मध्यम वर्ग पर बात, 2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार, पीएम ई—विद्या को बढ़ावा
इसमें बहतराई के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार साहू ने दूसरे शिक्षक से मनचाही जगह पर पोस्टिंग के लिए स्र्पये की मांग की थी। मामला सामने आने के बाद एसपी पास्र्ल माथुर ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने एएसपी गरिमा द्विवेदी को जांच अधिकारी बनाया है। सोमवार को एएसपी गरिमा द्विवेदी ने संदेही शिक्षक को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। प्राथमिक पूछताछ में शिक्षक ने प्रसारित आडियो में अपनी आवाज होने से इंकार कर दिया। साथ ही इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से साफ इन्कार किया है।
also read : BUDGET UPDATE : पहली बार मध्यम वर्ग पर बात, 2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार, पीएम ई—विद्या को बढ़ावा