नई दिल्ली। आज वित्तीय वर्ष 2022—23 का आम बजट संसद में पेश किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय बजट की औपचारिक अनुमति प्रदान करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को देश की नई अर्थ व्यवस्था का खाखा प्रस्तुत करने कहा। सेंट्रल कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं।
Contents
केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण आज डिजिटल मोड में बजट पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा है कि यह बजट अमृतकाल का बजट है। आने वाले 25 सालों की बुनियाद आज तय की जाएगी, आज का बजट 25 सालों का ब्लूप्रिंट है।
अन्य प्रमुख बातें —
- हम प्राइवेट इन्वेस्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम गरीब लोगों की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। हमारा बजट एक ऐसी आधार शिला रखना चाहता है, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती दे सके।
- बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में LIC का आईपीओ आएगा।
- पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान से निवेश के अवसर बढ़ेंगे। 60 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से आर्थिक पुनरुद्धार को मदद मिली है।
- निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘हम कोरोना की लहर से गुजर रहे हैं, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है।
- हाइवे पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बजट में 25 साल का ब्लू प्रिंट है। निजी निवेश को बढ़ावा देना लक्ष्य है।
- 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी ।
- वित्त मंत्री ने कहा कि NPA से निपटने के लिए बैड बैंक का कामकाज शुरू हो गया है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ से 16 लाख रोजगार के मौके मिले हैं।
- वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाएं जाएंगे। शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके मिलेंगे।
- कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तिलहन की खेती को सरकार बढ़ावा देगी। किसान ड्रोन को भी सरकार बढ़ावा देगी।
BUDGET LIVE : डिजिटल बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कही बड़ी बात
- वित्त मंत्री ने कहा कि केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। केन-बेतवा रिवर लिंकिंग के लिए 1400 करोड़ रुपये की रकम तय की गई है। इसके साथ ही फल, सब्जी के किसानों के लिए पैकेज लाएंगे।
- बजट 2021-22 में सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि हुई। इस बजट (2022-23) से लाभ होगा, युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति..; पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
- डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इसमें कई भाषाओं में काम होगा। इसमें देश की सभी अच्छी यूनिवर्सिटी के नेटवर्क को जोड़ा जाएगा।