नई दिल्ली। देश का आम बजट और अपने कार्यकाल का चौथा बजट आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर दिया है। अपने बजट स्पीच को इस बार केंद्रीय मंत्री ने पेपरलेस करते हुए डिजिटल तरीके से पेश किया है और डिजिटलाइज्ड भाषण भी दे रही हैं। भारत के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है, जब बिना पेपर के बजट पेश हो रहा है।
केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण के इस ऐतिहासिक निर्णय की संसद के स्पीकर ओम बिरला ने प्रोत्साहित किया और संसद में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री आज डिजिटल बजट पढ़ रही हैं।