क्या आप भी नौकरी चले जाने से परेशान है और खुद का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो आज business idea में हम आपको बताएंगे की कैसे कम लागत से अधिक मुनाफा(profit ) पाया जा सकता है। जैसा की हम सब जानते है कि पुदीना मुख्य आहार में शामिल तो नहीं है लेकिन इससे कई उपयोग होते हैं।
Business Idea : बस एक बार शुरू करें इस पत्ते की खेती, ज़िंदगीभर होगी लाखों की कमाई, जानिए कैसे
कैसे करें पुदीना की खेती
पुदीने(pudina ) की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली भूमी अच्छी मानी जाती है, जिसका पीएच मान 6 से 7.5 के बीच होना चाहिए। बुआई से पहले खेत की जुताई कर भूमि को समतल बना लें। अंतिम जुताई पर प्रति हेक्टेयर 10 टन गोबर की सड़ी खाद मिलाएं। इसके साथ ही 50 किलो नाइट्रोजन, 60 किलो फॉस्फोरस और 45 किलो पोटाश खेत में डालें।
पुदीना की खेती का सही समय(time )
पुदीना की जड़ों की रोपाई का समय 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होता है।
इस विधि से करें पुदीना की खेती(pudina ki kheti )
पहले पुदीने को खेत की एक छोटी क्यारी में लगा दें। इसकी नियमित सिंचाई करते रहें। जब जड़ थोड़ी बड़ी हो जाए तो इन्हें पहले से तैयार खेत में लगाएं।
सही समय पर सिंचाई है बहुत जरूरी
सिंचाई की बात करें तो पहली सिंचाई बुआई के तुरंत बाद करनी चाहिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर सिंचाई करते रहें. अगर मिट्टी में नमी पर्याप्त मात्रा में है तो आप 20 दिन में भी सिंचाई कर सकते हैं। आपको खेत से हर 15 दिन में खत पतवार निकालना जरूरी है।
दो बार होती है कटाई
पहली कटाई के 70 से 80 दिन के बाद करें। कटाई के बाद पौधों को तुरंत न बांधें,उन्हें दो तीन घंटे के लिए खुली धूप में छोड़ दें।