Tuesday Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक वार अलग-अलग भगवानों को समर्पित है और दिन विशेष के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा-अराधना (worship of deities)की जाती है।आज यानि मंगलवार का दिन हनुमान जी (Mangalwar Ke Upay) को समर्पित है। इनसदिन हनुमान जी की पूजा का विधान है और कहा जाता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji Ki Puja) पूजा से प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं।साथ ही इस दिन को मंगलदेव का दिन भी माना जाता है।वहीं मंगलवार (Mangalwar Vrat) की प्रकृति को उग्र माना जाता है और कहा जाता है कि यदि आपकी कुंडली में मंगल शुभ स्थान पर बैठा है तो जीवन में सबकुछ मंगल ही होगा। यदि आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ रही हैं तो मंगलवार का उपवास करना चाहिए। इस दिन मंगलदेव और हनुमान जी( Hanuman ji )की पूजा करना मंगलकारी होता है। यदि आप जानकारी के अभाव में या जाने-अनजाने मंगलवार को ये कार्य करते हैं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को क्या करना रहता है शुभ और क्या करने से उठाना पड़ सकता है नुकसान।
तो चलिए जानते है क्या कार्य करना चाहिए मंगलवार को
आपको बता दें कि मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार यह कार्य केवल पुरुष को करना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का होता है और ज्योतिष शास्त्र में मंगल को भवन- भूमि, पराक्रम, शौर्य व साहस का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस दिन शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य, अचल संपत्ति, विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ आदि करना उचित रहता है।
मंगलवार का दिन ऋण चुकाने के लिए बहुत अच्छा रहता है । यदि आपके ऊपर किसी कारण कर्ज हो गया है तो मंगलवार को चुकाना चाहिए। इससे कर्ज जल्दी चुक जाता है।
मंगलवार के दिन दक्षिण, पूर्व, आग्नेय दिशा में यात्रा कि जा सकती है। इसके अलावा इस दिन बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय करना सही रहता है।
read more : Mangalwar Upay : क्या आप भी मंगल दोष से है परेशान, तो इन मंत्रों का करें जाप
मंगलवार को नहीं करना है ये कार्य
मंगलवार ब्रह्मचर्य के पालन करने का माना गया है। इस दिन प्रणय संबंध नहीं बनाने चाहिए।
आपको मंगलवार के दिन भूलकर भी मांसाहार, मदिरा या किसी भी तरह की नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
हो सके तो मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। माना जाता कि इससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और कार्यों में विघ्न-बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार के दिन क्रोध नहीं करना चाहिए और न ही किसी को अपशब्द बोलना चाहिए।
मंगलवार को किसी व्यक्ति को कर्ज नहीं देना चाहिए। इस दिन दिया गया कर्ज वापस मिलने में बहुत परेशानी होती है।
ध्यान रखें कि मंगलवार के दिन शुक्र और शनि देव से संबंधित कोई भी कार्य न करें. इसके लिए शुक्रवार और शनिवार का ही दिन चुने। मंगलवार को शुक्र व शनि से जुड़े कार्यों से दूर रहना ही बेहतर है।