Vastu Tips: भगवान शिव के रूद्र रूप तथा श्री राम के परम भक्त कहलाने वाले हनुमान जी (Hanuman ji)को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है.शास्त्रों इनका वर्णन ज्यादातर श्री राम(Sriram)के परम भक्त के रूप में ही किया जाता है. किए गए श्री राम (Sriram)के वनवास काल के दौरान रावण द्वारा श्री राम कि अर्धागिनी सीता का अपहरण करने के उपरांत उनको उसके चंगुल से छुड़ाने में इन्होने अपने आराध्य की हर संभव मदद कि. कहा जाता है कि ठीक वैसे ही ये अपने एवं श्री राम (Sriram)के सच्चे भक्तों कि मदद करते हैं. मान्यता है कि अगर कोई भक्त किसी भी प्रकार की मुसीबत में फंस जाता है तो पवनपुत्र हनुमान (Pawanputra Hanuman)जी स्वयं उसकी रक्षा करते हैं और उसके सभी संकटों को हर लेते हैं. यही कारण है कि उन्हें संकटमोचन कहा जाता है. उल्लेख के अनुसार हनुमान जी वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को भी दूर करते हैं. आज के दिन हम आपको हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति की मदद से घर के वास्तु दोष को दूर करने के आसान उपाय बता रहे हैं. यदि आपके घर में सुख, समृद्धि, धन में वृद्धि, काम में सफलता, शांति आदि नहीं मिल रही है, तो वास्तु दोष भी इसका एक कारण हो सकता है. आप हनुमान जी की सही तस्वीर घर में लगाकर भी उन दोषों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
read more :Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर के किस दिशा में लगाना चाहिए आईना, जानें यहां
1. यदि आपको किसी कार्य विशेष में सफलता प्राप्त करनी है, तो आपको अपने घर में लंका दहन करते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए. प्रभु राम के कार्य में सफलता और माता सीता की खोज में सफलता का प्रतीक है यह घटना. इसके अलावा आप हनुमान जी के वन में श्रीराम और लक्ष्मण से पहली बार मिलने और उनको कंधे पर बैठाने की तस्वीर भी लगा सकते हैं.
2. घर के वास्तु दोषों को दूर करने, धन, सुख और समृद्धि के लिए आपको पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करना चाहिए. प्रतिदिन उनकी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से संकट दूर होते हैं, कार्यों में सफलता मिलती है.
3. यदि आपके परिवार में कलह रहती है. घर के लोग एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते हैं. पारिवारिक माहौल ठीक नहीं रहता है, सदस्यों में परस्पर एकता का अभाव रहता है, तो आपको घर में उस स्थान पर राम दरबार की तस्वीर लगानी चाहिए, जहां पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हैं. राम दरबार में प्रभु राम और सीता जी सिंहासन पर विराजमान होते हैं. लक्ष्मण और शत्रुघ्न चवर डोलाते हैं और भरत एवं हनुमान जी उनके चरणों में रहते हैं.
4. हाथों पर पर्वत उठाए हनुमान जी की तस्वीर, जिसमें वे आसमान में उड़ रहे हैं. यह रामायण के सबसे कठिन समय में सफलता का प्रतीक है. इस तस्वीर को घर में लगाने से कठिन कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. ऐसी तस्वीर लगाने से साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होती है.