दुर्ग में तेज़ रफ़्तार(High speed ) पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल(HOSPITAL ) पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है । दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वहां से फरार हो गयाऔर वही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार-मंगलवार(monday -tuesday ) देर रात धान संग्रहण केन्द्र सेलूद की है। गोडपेन्ड्री के मातापारा निवासी विश्राम निषाद (50 ) ने थाने में दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि उसका बेटा उमाशंकर निषाद अपने दोस्त राहुल यादव और किरण कुमार निषाद के साथ बाइक सीजी 07 ओएम 7088 पर सवार होकर ग्राम गोड़पेन्ड्री से सामान लेने सेलूद जा रहा था। वह जैसे ही सेलूद आमारोड धान संग्रह केन्द्र के पास पहुंचे थे कि सामने उतई तरफ से पाटन की ओर जा रही अज्ञात पिकअप के चालक ने तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में एक की मौत, 2 घायल
इस हादसे में उमाशंकर के दोस्त राहुल यादव (27) की मौके पर ही मौत हो गई। उमाशंकर (26) के दोनो पैर का घुटना, बांए हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर आया और किरण कुमार निषाद (26 वर्ष) के दाहिने हाथ की कोहनी, पंजा फ्रैक्चर हो गया है। दोनों घायलों को सेलूद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद राहुल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सड़क दुर्घटनाओं के 3,54,796 मामले दर्ज
बता दे कि 43.6 फीसदी दोपहिया वाहन चालक हुए हादसों(HADSE ) का शिकार 2020 में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं के 3,54,796 मामले दर्ज किए गए। इन हादसों में 1,33,201 लोग मारे गए और 3,35,201 घायल हुए।