दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने आज अपना पैतृक घर ‘सोपान’ जो दिल्ली में है उसे 23 करोड़ में बेच दिया है। दिल्ली के इस घर में कभी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। हालांकि अब पिछले कई सालों से यह घर खाली पड़ा था।
साउथ दिल्ली(south delhi ) के एक रियल एस्टेट एजेंट ने बताया, “तेजी बच्चन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट थीं और गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी की सदस्य बनी थी। अमिताभ मुंबई जाने से पहले अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहते थे। । बता दे कि अमिताभ के 418.05 स्क्वायर मीटर के इस घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर 2021 को अवनि के नाम कर दी गई थी।
Bollywood News :दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा पति रणवीर सिंह के रिएक्शन के बारें में
मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड(registerd )
बताया जाता है कि यह बच्चन फैमिली(family ) का पहला घर भी था। हरिवंश राय बच्चन 1980 तक ‘सोपान’ में अपने पोएट्री सेशन होस्ट किया करते थे। यह बंगला अमिताभ की मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड था।
हर महीने(month ) 10 लाख रुपये किराया(rent )
वहीं मुंबई के लोखंडवाला रोड पर स्थित अल्तांटिस बिल्डिंग में अपने एक डुप्लेक्स को किराए पर दिया है। इस डुप्लेक्स की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है और इसे अभिनेत्री कीर्ति सैनन ने किराए पर लिया है।
‘बिग बी’ की मुंबई में हैं कई प्रॉपर्टी(property )
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग में 31 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स करीदा था, जो 5184 वर्गफीट में फैला हुआ है। 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित इस डुप्लेक्स(duplax ) अपार्टमेंट के साथ बिग बी को 6 कार की पार्किंग भी मिली है। मुंबई में अमिताभ बच्चन के पहले से 5 बंगले भी हैं। करीब 10 हजार वर्गफीट में फैले ‘जलसा’ (jalsa )में वे परिवार के साथ रहते हैं।