रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तय कार्यक्रम के मुताबिक विशेष विमान (Special Plane) से रायपुर (Raipur) पहुंच चुके हैं। उनकी अगुवानी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सहित पूरा मंत्रिमंडल (Cabinet) एयरपोर्ट पहुंचा था। सीएम बघेल (CM Baghel) ने विमान से उतरते ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का आत्मीय स्वागत किया।
बता दें कि आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजधानी रायपुर में आयोजित कई प्रमुख कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी यहां नागार्जुन साइंस कॉलेज मैदान (Science Collage Ground) में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) और महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे।
बस से की गई व्यवस्था
राहुल गांधी के प्रवास को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज के बीच करीब 800 जवानों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। दो आईजी सहित मातहत अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। वहीं दौरा कार्यक्रम के लिए तीन विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। एक बस में राहुल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरा मंत्रिमंडल साथ होगा।