रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का आज चौथा दौरा है। आज सीएम बघेल की शादी की 40 वीं सालगिरह भी है। विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल का आत्मीय स्वागत किया, जिसके बाद से विशेष बस से काफिला साइंस कॉलेज रायपुर के लिए निकला।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी एक ही सीट पर बैठे नजर आए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज के पूरे कार्यक्रमों की जानकारी से राहुल गांधी को अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को प्रारंभ किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक भूमिहीन कृषक को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश में ऐसे करीब 3.5 लाख भूमिहीन कृषक हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में जवानों की शहादत की अमर कृति जिसे अमर जवान ज्योति कहा जाता है, उसे आज छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर स्थापित किया जाएगा। यह दोनों ही छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक अवसर है।
इसके अलावा प्रदेश की वर्तमान व्यवस्था, योजनाओं और भविष्य के लिए तैयार की गई योजनाओं से भी राहुल गांधी को अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में किसानों के लिए किए जा रहे अब तक के प्रयासों और उससे मिलने वाले लाभ की भी जानकारी से राहुल गांधी को अवगत कराया।