क्या आप भी खुद का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है, साथ ही कम लागत में अधिक मुनाफा चाहते है तो आज के business idea में हम बात करेंगे मशरूम की खेती की ,सिर्फ 50,000 रुपये में आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है ख़ास बात ये है कि इस बिज़नेस(business ) को आप आसानी में ही शुरू कर सकते है।
बता दे कि देश में छोटे से लेकर बड़े स्तर पर मशरूम(mushroom ) फार्मिंग (Mushroom Farming) की जाती है। फार्मिंग करके हर महीने काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप मशरूम फार्मिंग का बिजनेस (Mushroom Business) सिर्फ एक कमरे(room ) से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 5 से 60000 रुपए की ज़रूरत होगी।
यूनिवर्सिटी से ले ट्रैनिंग (training )
सभी एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप इसे बड़े पैमाने पर खेती करने की योजना बना रहे हैं ।
मशरूम की खेती के लिए ज़रूरी बातें (important )
इसे प्रति वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम मशरूम आराम से पैदा किया जा सकता है. कम से कम 40×30 फुट की जगह में तीन-तीन फुट चौड़ी रैक बनाकर मशरूम(mushroom ) उगाए जा सकते हैं।
कितनी होगी कमाई(income )
इसकी विकास दर पूरी दुनिया में 12.9% है। अगर आप इसे 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में उगाना शुरू करते हैं तो आप प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं।
सरकार(government ) की तरफ से भी मिलती है सब्सिडी
मशरूम व्यवसाय की परियोजना(pariyojana ) लागत कई कारकों पर निर्भर करती है इसे आप 50 हजार से लेकर 1 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। सरकार की तरफ से 40% तक सब्सिडी मिलती है।