कोरोना वायरस corona virus का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में आये दिन स्कूल, school ऑफिस दफ्तर, office अन्य जगहों से भी लोगो इसकी चपेट में आ रहे है। मुंगेली, mungeli जिला पंचायत कार्यालय Panchayat Office में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है। 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले हैं। एहतियातन अब कार्यालय को हफ्ते भर के लिए सील किया गया है।
Contents
also read :BREAKING NEWS : राहुल गांधी विशेष विमान से पहुंचे रायपुर, सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, बस से होगी आगे की यात्रा
बता दें इससे पहले कवर्धा के कन्या हाई स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 26 छात्राए कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। अब स्कूल के सभी 368 छात्राओं को टेस्ट लिया गया है। वही छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल 2764 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। और 2437 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।