रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल गांधी ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि न्याय योजना, राजीव मितान क्लब योजना (Rajiv Mitan Club Scheme) के तहत हितग्राहियों को राशि आंतरित की। इसके अलावा अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है। न्याय की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए हमने एक कदम और आगे बढ़ाया है। आज से ठीक एक वर्ष पूर्व राहुल गांधी जी ने भूमिहीन मजदूरों की आय के प्रति चिंता जताई थी, जिसके बाद आज उन्हीं के हाथों से हितग्राहियों को सहायता राशि दी गई है।
भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक सहायता
सीएम ने कहा कि आज का दिन खास भी है, क्योंकि आज ही के दिन यूपीए सरकार ने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना की शुरुआत की थी और आज ही के दिन छत्तीसगढ़ में भी एक एतिहासिक योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक सहायता देने वाला एकमात्र राज्य है।
गरीबों की जेब में डाला पैसा
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता करते आएं हैं। उनका हमेशा से यही कहना रहा है कि गरीबों की जेब में पैसा जाए, और आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आज छत्तीसगढ़ सरकार इसी दिशा में काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ में मंदी बेअसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ देश में मंदी रही दूसरी तरफ केंद्र सरकार की नोटबंदी जीएसटी जैसी गलत नीतियां, जिसकी वजह से लोगों की जेब से पैसा गायब हो गया था, लेकिन राहुल जी के निर्देश में प्रदेश सरकार जो काम कर रही है, उससे यहां कोई मंदी नही रही।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
इस दौरान सीएम ने राहुल गांधी की तरफ देखकर कहा कि राहुल जी आपके निर्देश से हमने यहां धान खरीदी में समर्थन मूल्य दिया, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही। केंद्र सरकार कहती रही कि यदि आपने समर्थन मूल्य दिया तो हम आपसे धान नहीं खरीदेंगे। लेकिन इसके बाद भी हम पीछे नहीं हटे और किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया।
बढ़ी किसानों की संख्या
सीएम ने कहा कि भाजपा के शासन काल में धान खरीदी सीमित रही। 17 लाख किसान पंजिकृत थे, 22 लाख हेक्टेयर में धान उत्पादन किया जाता था। लेकिन पिछले तीन साल में लगातार ये आंकड़ा बढ़ा और आज कि स्थिति में 22 लाख किसान पंजिकृत हैं और 22 लाख हेक्टेयर की बजाए अब 30 लाख हेक्टेयर में धान का उत्पादन हो रहा है। साथ ही 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य भी इससे पहले कभी नहीं रखा गया। सीएम ने राहुल गांधी की तरफ देखते हुए कहा कि यहां के किसान आपका अभिनंदन कर रहे हैं।