Fashion Tips For Man :लड़को को Fashion का knowledge होना उतना ही जरुरी है जितना कि लड़कियों को। लेकिन कई लोग इसे इग्नोर करके चलते हैं ।लेकिन उसका effect उन्हें नही बल्कि सामने वाले व्यक्ति को नजर आता है भले वो लड़का हो या लड़की। ऐसा ही चलते रहने पर थोड़े समय बाद सामने वाले व्यक्ति की नजर में आपकी image भी बिगड़ने लगती है।अगर आप चाहते है कि ऐसा आपके साथ न हो तो यहां पर बताई सारी fashion tips को आप जरूर फॉलो करिये।
सबसे पहले आपको ध्यान देना है उचित फिटिंग का
कई लोग कहते है कि मुझपे ये कलर सूट नही होता मुझपे वो कलर सूट नही होता लेकिन ये सारी बस कहने की बाते होती है अगर अपने जो भी कपड़े पहने है वो अगर सही फिटिंग के पहने होंगे तो आपको अच्छा दिखने से कोई भी नही रोक सकता।
कपड़े लेते समय या कपड़ो का चुनाव करते समय कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए जैसे कि आपके शर्ट में shoulder की शिलाई आपके कंधो जितनी ही होनी चाहिए न उससे ज्यादा न उससे कम।
अगर शिलाई ज्यादा हो तो वो शर्ट आपके लिए बड़ा हो सकता है और पहनने पर आपकी बॉडी पर लटकता हुआ दिखेगा।
वैसे ही अगर शर्ट की शिलाई कंधो से कम हो तो वो शर्ट आपके लिए ज्यादा टाइट होगा और पहनने पर जल्दी फटने की संभावनाएं भी है।
आपके शर्ट की स्लीव्स हाथो की कलाई जितनी ही लांब होनी चाहिए। पैन्ट्स के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। पेंट की लेंथ आपके एंकल तक ही होनी चाहिए।
read more :फैशन टिप्स : अगर आप दिखना चाहते हैं हमेशा स्टाइलिश तो अपने वॉर्डरोब में करें इन्हें शामिल
कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें
कई लोगो को अपनी जेब के हिसाब से ही कपड़े लेने पड़ते है। ज्यादा क्वांटिटी में कपड़े लेने का ऑप्शन उनके पास नही होता है।
लेकिन अगर आपको कम कपड़ो में भी हटके दिखना है तो आपको कलर कॉम्बिनेशन करना आना भी जरूरी है।जिसके लिए आपको ज्यादा कपडो की आवश्यकता नही होती है।
कम कपडो में भी कर सकते हो उसके लिए आपको बस कपड़े पहनते समय ध्यान रखना होगी कि कोनसे कलर पर कोनसा कलर अच्छा दिखेगा अगर आपने ये जान लिया तो स्टाइल के मामले में आपको कोई भी नही हरा सकता।
फिटनेस पे भी दे ध्यान
Fashion tips for men की लिस्ट में ये टिप काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। बस अच्छे कपड़े खरीद लेना काफी नही होता अगर आपकी बॉडी अच्छी न हो तो। अपने आपके को फिट रखना कोई बुरी बात तो नही है।
दिन में कम से कम आधे घंटे की एक्सरसाइज भी एक सामान्य व्यक्ति के लिए काफी होती हैं। अगर आपकी बॉडी भी अच्छी हो तो आप कैसे भी कपड़े पहन लो वो आपपे अच्छे ही दिखने वाले है।
ब्रैंड के पीछे न भागें
कई लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को बोहोत ज्यादा फॉलो करते है। उन्ही की तरह चलना, बोलना, कपड़े पहनना जोकि कोई बुरी बात नही है।
लेकिन कई बार फॉलो करते करते वो लोग वही ब्रैंड पहनते है जिसे वो सेलेब्रिटी प्रमोट करते है। अगर आपके पास उतने पैसे है तो कोई दिक्कत नही है लेकिम अगर आपके पास उतने पैसे नही है तो ऐसा करना छोड़ दे।
कोई ऐसा brand जो आपकी जेब के लिए सूटेबल हो। ऐसा भी हो सकता है आपके बार बार एक ही ब्रांड को पहनने की वजह से उस ब्रांड को आपके आसपास के लोग आपकी वजह से जानना शुरू कर दे।
ग्रूमिंग का भी रखें पूरा ख्याल
आप कुछ भी पहन लें। भले ही आपके कपड़े अच्छे फिट हो। या फिर आपने कलर कॉम्बिनेशन भी ठीक से किया हो लेकिन अगर आपके बाल या आपकी दाढ़ी ठीक से सेट नही की हो तो इन सारी बातो का आपके लिए कोई मायने नही रखता है। क्योंकि आपका फेस और बाल भी उतने ही अच्छे दिखने के लिए उतने ही मायने रखते है जितने की अपने पहने हुए कपड़े।
एक प्रॉपर हेयर स्टाइल का होना और अगर आपकी दाढ़ी है तो उसे सही तरीके से शेप देना और एक क्लियर एंड शाइनी फेस होना भी अच्छे fashion person की निशानी होती है। अगर आपकी beard patchy है तो उसे अच्छे से ट्रिम करे या उसे निकाल दे।
जूतों में भी इन्वेस्ट करे
Fashion tips for men में ये टिप आपके लिए बोहोत जरूरी है। कहते है की लोगो की नजर सबसे पहले आपके जूतों की ओर जाती है और उसी के हिसाब से आपको जज किया जाता है।
इसलिए आपके पास कुछ ऐसे जूूते होनेे ही चाहिये जो आपकी style को सबसे हटके दिखाएगा।
अगर आपके पास जूतो पे खर्च करने केे लिए ज्यादा पैसे नही है तो आपके पास white sneakers, boots और loafers ये तीन तरीको के जूते जरूर होने चाहिए जो आपके किसी भई आउट फिट के साथ आराम से मैच हो जाएगेें।
एक्सेसरीज
ज्यादा फ़ेशनिबल दिखने के लिए आपके पास कुछ एक्सेसरीज का होना बोहोत जरूरी है जो आपकी ओवरआल लुक्स को पूरा करने का काम करती है।
जैसे कि घड़ी, सनग्लासेस, बेल्ट, ब्रेसलेट्स, रिंग्स, नेकलेस।इनमे से बाकी सारी हो न हो लेकिन एक अच्छी घड़ी और बेल्ट का होना काफी ज्यादा जरूरी होता है।
लेकिन हम कुछ लड़के वही न पहनने की गलती करते है। घड़ी आपके लुक को एक प्रोफेशनल लुक देने का काम करती है।
साथ ही घड़ी आपको ज्यादा muscular or punctual दिखाने का काम करती हैं। इसलिए आपके पास एक अच्छी घड़ी का होना बोहोत जरूरी है।