देश में कोरोना के मामले (corona cases in india) लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं। वहं 1008 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों (corona cases in india) की संख्या घटकर 15 लाख 33 हजार 921 हो गई है। लेकिन मौत के आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 98 हजार 983 पर पहुंच गया है। आंकड़ों की मानें तो बुधवार को 2 लाख 81 हजार 109 लोग कोरोना को मात दिए हैं। इसके बाद अब तक 3 करोड़ 97 लाख 70 हजार 414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दक्षिण में कोरोना का कहर
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 20 हजार 505 नए केस मिले हैं और 40 हजार 903 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 81 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 77 हजार 244 हैं। उधर तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 13 नए केस मिले हैं और 24 हजार 576 मरीज़ ठीक हुए हैं। यहां 37 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 77 हजार 999 हो गई है।
World Economic Forum: टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी बोले, भारत ने दुनिया को दिया उम्मीदों का ‘गुलदस्ता’
अब तक 73 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में बुधवार को 15 लाख 69 हजार 449 सैंपलों की जांच की गई। टेस्ट किए गए। जिसके बाद बुधवार तक कुल 73 करोड़ 41 लाख 92 हजार 614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
जोरों पर टीकाकरण अभियान
टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोरोना रोधी टीकों की 167 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। बुधवार 55 लाख 10 हजार 693 डोज लगाई गई। जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 167 करोड़ 87 लाख 93 हजार 137 डोज दी जा चुकी हैं।