Valentine Day special :फरवरी( February)तो शुरू हो चुकी है मगर वैलेंटाइन वीक (valentines week)शुरू होने में अभी 4 दिन बाकीं है। अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइनडे (Valentine day) में हर लड़की सुन्दर दिखना चाहती है (girl wants to look beautiful)और सुन्दर दिखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है।कुछ लड़कियां तो पार्लर जा कर बहुत पैसे खर्च करके चली आती हैं। परफेक्ट लुक (perfect look)के साथ ग्लोइंग स्किन भी जरूरी है।कपड़े और मेकअप के साथ ही स्किन (Skin)की देखभाल की भी तैयारी शुरू कर दें। जिससे आपके पार्टनर(partner) की निगाहें आप पर से हटे ही ना। रात को सोने से पहले कुछ रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे करें रात को स्किन की देखभाल।
सबसे पहले तो आपको रात को सोने से पहले मेकअप को उतार देना है ये बहुत जरुरी है। मेकअप क्लीनर या फिर नेचुरल ऑयल की मदद से मेकअप को उतार कर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें। जिससे त्वचा को सांस लेने का मौका मिले और स्किन रिफ्रेश हो सके।
read more : लाइफस्टाइल में लाएं ये 6 बदलाव, ताकि वक्त से पहले न आएं झुर्रियां!
चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें। जिससे कि त्वचा पूरी तरह से साफ हो जाए। वहीं आंखों के आसपास और काजल वगैरह को अच्छी तरह से छुड़ा कर ही सोएं। जिससे कि त्वचा पूरी तरह से साफ और सुरक्षित रहे। रोजाना इस रूटीन को फॉलो करने से कुछ ही दिनों में त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा।
आपको बता दें कि दिन की तरह ही त्वचा के लिए रात में भी पूरी रूटीन को फॉलो करना चाहिए। जिसमे क्लींजर के बाद टोनर शामिल है। टोनर लगाने से स्किन में निखार आता है।
मेकअप को साफ करने के बाद क्लींजर से चेहरा क्लीन करने के बाद टोनर और फिर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें। क्रीम की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करें। चेहरे पर अगर एक्ने या मुंहासे वगैरह है तो इन्हें कम करने के लिए अभी से खास तरह की क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। ऐसी ही कोई भी क्रीम का इस्तेमाल न करें एक बार डॉक्टर से पूछ कर ही इस्तेमाल करें। ताकि आप स्पेशल दिन सबसे खूबसूरत नजर आएं। और आपके पार्टनर कि नजर आप पर से हटे ही न।