घर में या भवन निर्माण में वास्तु(vastu) की कुछ गलतियां हो जाएं तो लोग ज्योतिष शास्त्र के साथ-साथ वास्तु शास्त्र का सहारा लेते हैं । बौद्ध धर्म को लोग मानते हैं और उनकी वास्तु विधा(vastu vidha) और शास्त्र फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। आज फेंग शुई विश्व भर में विख्यात है।
दरअसल लाफिंग बुद्धा(laughing budha) की मूर्ति सुख, संपत्ति और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है आइए जानते हैं कि घर में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा किस प्रकार रखना लाभकारी और शुभ माना जाता है
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर के किस दिशा में लगाना चाहिए आईना, जानें यहां
लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा क्यों रखे साथ ही इन बातों का रखें ध्यान
1लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे के सामने रखना चाहिए , सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
2घर में कलह का वातावरण हो ऐसे में बैठी हुई लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ही लाभदायक साबित होगी।
3-लाफिंग बुद्धा को बेडरूम(bedroom) में नहीं रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को को ढाई से तीन फुट की ऊंचाई पर रखना शुभ होता है ।
Vastu Tips: घर पर हनुमान जी की ये तस्वीर लगा कर करें सारे दोष दूर
4-लेकिन हंसता हुआ लाफिंग बुद्धा, थैला लिए हुआ लाफिंग बुद्धा और धातु का बना हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखना शुभ होता है।
5-फेंगशुई के अनुसार हंसते हुए बैठे लाफिंग बुद्धा सबसे अधिक शुभ फल देते है ।लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखने से जीवन में खुशियां आती है ।
6-अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा हो या लगातार नुकसान और पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो दोनों हाथ ऊपर किए हुए है तो लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति दुकान या ऑफिस में रखें ।
7-धन की पोटली अपने कांधे पर टांगे लॉफिंग बुद्धा घर या ऑफिस के लिए शुभ माने गए हैं।